हरिद्वार: नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 27 लाख की स्मैक बरामद, बिजनौर का तस्कर दबोचा, आरोपी के भाई की जा रही तलाश
हरिद्वार । नशे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए सीआईयू और रानीपुर पुलिस ने बिजनौर (यूपी) के एक स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया है। तस्करी में शामिल आरोपी के भाई की पुलिस तलाश कर रही है। पुलिस का दावा है कि बरामद स्मैक का बाजार भाव 27 लाख है। जिला पुलिस मुख्यालय में पत्रकार वार्ता में एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने बताया कि सीएम के निर्देश पर ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025 चलाया जा रहा है। बताया कि सीआईयू और कोतवाली रानीपुर पुलिस को बरेली से स्मैक की बड़ी खेप लाए जाने की सूचना मिली थी। पुलिस टीम ने बैरियर नंबर पांच के पास एक युवक को पकड़ लिया। सीओ ज्वालापुर निहारिका सेमवाल की अगुवाई में हुई कार्रवाई में आरोपी के कब्जे से 272 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम अनुराग पुत्र राजवीर निवासी स्याऊ चांदपुर, जिला बिजनौर यूपी, हाल निवासी सुभाष नगर ज्वालापुर बताया। एसएसपी ने बताया कि सिडकुल की एक फैक्ट्री में कार्यरत आरोपी का भाई अभिषेक ही स्मैक तस्करी का नेटवर्क संभालता है, उसकी तलाश की जा रही है।