अवैध खनन में चार डंपर और एक जेसीबी सीज, झबरेड़ा पुलिस की कार्रवाई से खनन माफियाओं में मचा हडकंप
झबरेड़ा । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र डोबाल द्वारा अवैध खनन पर पूर्ण प्रतिबंध लगाये जाने के निर्देशित क्रम में रविवार देर रात थानाध्यक्ष झबरेडा को क्षेत्र में जे०सी०बी० मशीन द्वारा अवैध खनन किए जाने की सूचना प्राप्त होने पर झबरेडा पुलिस द्वारा तत्काल कार्रवाई करते घेराबंदी कर भरतपुर/लाठरदेवा हुंण क्षेत्र से 04 डम्पर व 01 जे०सी०बी० मशीन को अवैध खननऔर ओवरलोडिंग में सीज़ किया है। अवैध खनन की रिपोर्ट सम्बंधित को प्रेषित की जा रही है। अवैध खनन के विरूद्ध पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष अंकुर शर्मा, अ०उ०नि० नरेन्द्र राठी, कानि० बसंत, हो०गा० शिव कुमार शामिल रहे।