दाख़िल खारिज, तहसीलदार नियुक्ति आदि समस्याओं को लेकर सांसद निशंक से मिले भगवानपुर के अधिवक्ता, मिला आश्वासन
देहरादून / भगवानपुर । दुर्गा नवमी के दिन भगवानपुर अधिवक्ता एसोसिएशन के एक प्रतिनिधिमंडल ने पूर्व मुख्यमंत्री और हरिद्वार सांसद डॉ निशंक से मुलाकात कर तहसील से सम्बंधित आम जन की समस्याओं को रखा और पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है। जिस पर सांसद निशंक ने तत्काल संबंधित अधिकारियों को फ़ोन कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए, अधिवक्ताओं ने बताया कि पिछले एक महीने से भगवानपुर तहसील में ना तो तहसीलदार है। न ही नायाब तहसीलदार हैं जिससे आम जन के कार्य नही हो पा रहे हैं। दाखिल खारिज,कृषि कार्ड जैसे महत्वपूर्ण कार्य नही हो पा रहे हैं, ओर तहसील में जनता के कार्य समय पर नही हो पा रहे हैं जानबूझकर कार्यो को लटकाया जाता है। उपरोक्त सभी समस्याओं के तत्काल निवारण के लिये डॉ निशंक ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। प्रतिनिधि मंडल में अध्यक्ष नरपाल आर्य,अनुभव चौधरी, कुलदीप चौहान, जितेंद्र सैनी,सुरेंद्र सैनी, सचिन चौधरी, जनेश्वर प्रसाद,अनिल सैनी,अमित शर्मा, ऋतुराज आदि रहे।