राम मंदिर के शहीदों का बलिदान नहीं भूलेगा देश, धर्मनगरी हरिद्वार में मनाया गया शौर्य दिवस
हरिद्वार । धर्मनगरी हरिद्वार के ज्वालापुर स्थित राम चौक पर अखिल भारतीय सनातन परिषद ने शौर्य दिवस मनाया। इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने कहा कि राम मंदिर के शहीदों का बलिदान देश कभी नहीं भूलेगा।
अखिल भारतीय सनातन परिषद द्वारा हरिद्वार में शौर्य दिवस के मौके पर नगर में भ्रमण के साथ-साथ राम चौक पर भव्य कार्यक्रम किया गया। सनातन परिषद के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. विशाल गर्ग ने कार्यकर्ताओं को जागरूक किया। उन्होंने कहा कि भगवान राम हम सबके प्रेरणाश्रोत हैं। भारत देश का अस्तित्व श्री राम के बिना नहीं हैं। प्रदेश महामंत्री सुधांसु वत्स ने कहा भगवान श्री राम मर्यादापुरुषोत्तम हैं जो हर एक हिंदू के आदर्श हैं। इस मौके पर सचिन अरोडा, लकी वर्मा, गौरव चक्रपाणि, पराग चकलान, मोती बाबा, मनोज ठाकुर, वासु, परमेंद्र, मानवेंद्र और खेमेश सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।