उप महाप्रबंधक कार्यालय पर पूर्व सीएम हरीश रावत ने जड़ा ताला, बिजली कटौती तथा बिजली से जुड़ी अन्य समस्याओं को लेकर जताई नाराजगी
रुड़की । पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने ऊर्जा निगम के उप महाप्रबंधक कार्यालय में धरना प्रदर्शन कर सांकेतिक तालाबंदी की। उन्होंने बिजली कटौती तथा बिजली से जुड़ी अन्य समस्याओं को लेकर नाराजगी जताई। कहा कि कांग्रेस की सरकार आने पर जनता का उत्पीड़न कर रहे अधिकारियों को जबरन रिटायर किया जाएगा। बोट क्लब के पास अधीक्षण अभियंता कार्यालय परिसर में धरने के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि अघोषित बिजली कटौती से जनता परेशान है। इससे जनजीवन अस्त-व्यस्त है। उन्होंने कहा कि सरकार लगातार बिजली की दरें बढ़ाकर जनता को परेशान कर रही है। कहा कि ऊर्जा निगम पूंजीपतियों पर लाखों रुपयों का बकाया छोड़कर किसानों और मजदूरों के घरों में छापेमारी कर उनका उत्पीड़न कर रहा है। किसानों को ट्यूबवेल का ट्रांसफार्मर बदलवाने के लिए कई माह तक सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटने पड़ रहे हैं। इस मौके पर भगवानपुर विधायक ममता राकेश, कलियर विधायक फुरकान अहमद, झबरेड़ा विधायक वीरेंद्र जाती, पूर्व विधायक काजी निजामुद्दीन, राम सिंह, महानगर कांग्रेस अध्यक्ष चौधरी राजेंद्र सिंह, हरिद्वार ग्रामीण अध्यक्ष राजीव चौधरी, प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री सचिन गुप्ता, प्रदेश कांग्रेस के पूर्व प्रवक्ता श्रीगोपाल नारसन, स्वतंत्रता सेनानी परिवार समिति के कार्यकारी अध्यक्ष सुरेंद्र सैनी,आदित्य राणा,झबरेड़ा नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष गौरव चौधरी, राव शेर मोहम्मद खान,परवेज आलम, यासिर अराफात, सुभाष सैनी,आशीष सैनी, राव आफाक अली, आदेश सैनी आदि मौजूद रहे।