आर. एन. आई. इंटर काॅलेज में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस, छात्र-छात्राओं ने विभिन्न कार्यक्रमों की दी प्रस्तुति
भगवानपुर । कस्बे स्थित आर. एन. आई. इंटर काॅलेज में गणतंत्र दिवस को धूमधाम से मनाया गया। बी. एल. अग्रवाल रचित अग्रवाल, प्रधानाचार्य अशोक शर्मा, राजेश आर्य ने झंडा फहराया। समिति के सदस्य रचित अग्रवाल ने कहा कि जब हमारा देश आजाद हुआ तब ये भयंकर गरीबी व निरक्षरता के कुचक्र में फंसा हुआ था। लेकिन सात दशकों की मेहनत के बाद आज हमारा देश चांद पर पहुंच चुका है। परमाणु शक्ति संपन्न बन चुका हमारा देश विकसित देशों की लिस्ट में शामिल होने की दहलीज पर है। भारत दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है। कोविड-19 महामारी के दौरान पूरे विश्व की अर्थव्यवस्था की हालत खस्ता हो गई। भारत की अर्थव्यवस्था को भी काफी क्षति पहुंची। लेकिन संघर्ष के दम पर हम बेहद कम समय में मंदी से बाहर आ गए और फिर से अपनी विकास यात्रा को शुरू किया। इस मौके पर आशीष शर्मा, मोहित सैनी, राजेश आर्य, अशोक सैनी, शर्मिला नागर, आलोक कंडवाल, राजीव सैनी, ऋषिपाल, ललित गर्ग, मांगेराम उर्फ नीटू, नीरज शर्मा, सचिन सैनी, सचिन धीमान, अनुज सैनी, प्रदीप गौतम, नितिन वशिष्ठ, शुभम सैनी, आराधना बिष्ट पूजा सैनी आदि मौजूद रहे।