गंदगी मन के अंदर हो या बाहर दोनों ही हानिकारक: सुशील राठी
रुड़की । ग्राम नारसन कला में संत निरंकारी मिशन द्वारा संचालित प्रोजेक्ट अमृत स्वच्छ जल स्वच्छ मन कार्यक्रम आयोजित किया गया, मिशन से जुड़े हुए लोगों ने गांव में सफाई अभियान चलाया, कार्यक्रम में पहुँचे गन्ना समिति लिब्बरहेड़ी के अध्यक्ष प्रतिनिधि सुशील राठी ने कहा कि गंदगी मन के अंदर हो या बाहर दोनों ही हानिकारक है, हमें अपने आसपास सफाई रखनी चाहिए, क्योंकि हमारे आसपास सफाई रहेगी तो हमारा मन भी साफ रहेगा और हम साफ मन से कार्य करेंगे, उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से संत निरंकारी मिशन से जुड़े हुए लोग सराहनीय कार्य कर रहे हैं, इन लोगों से प्रेरणा लेकर और लोगों को भी इस कार्य को आगे बढ़ाना चाहिए, कार्यक्रम के पश्चात स्वच्छता को लेकर गांव में रैली भी निकाली गई, इस अवसर पर गुरुकुल नारसन ब्रांच के संयोजक मनुवीर राठी, विजय कुमार, अनूप, बालक राम, रजनीश कुमार, ग्राम प्रधान संजीव राठी, आईटीआई गुरुकुल नारसन के प्रधानाचार्य अरविन्द आर्य समेत सैकडों लोग एवं महिलाएं उपस्थित रही!