मंगलौर में होगा समग्र विकास: सुशील राठी
मंगलौर। लंबे समय से क्षतिग्रस्त सड़कों का निर्माण कराए जाने को लेकर नगर पालिका परिषद, मंगलौर द्वारा द्वारा कार्य शुरू किया गया है,आज व्यापारी प्रेम चन्द गर्ग द्वारा फीता काटकर एवं नारियल फोड़कर सड़क का शिलान्यास किया गया। मंगलौर कस्बे में करीब दो साल से निर्माण कार्यों पर रोक होने के कारण विभिन्न सडके क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण नगर पालिका परिषद, मंगलौर द्वारा विभिन्न सड़कों के निर्माण प्रारम्भ किए गए हैं, इसी कड़ी में सोमवार को पंजाब नेशनल बैंक से लेकर लालबाड़ा की ओर सड़क का निर्माण कराये जाने के लिए स्थानीय व्यापारी प्रेम चन्द गर्ग द्वारा फीता काटकर एवं नारियल फोड़कर सड़क का शिलान्यास किया गया, इस अवसर पर मौजूद भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील राठी ने कहा कि लंबे समय से मंगलोर में जो विकास कार्य रुका हुआ था सरकार द्वारा उसे दोबारा से शुरू कर दिया गया है, कस्बे की अधिकतर टूटी हुई सड़कों, नालियों एवं पुलिया का निर्माण कार्य प्रारम्भ हो गया है। सुशील राठी ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सरकार पूरे राज्य में विकास कार्य करा रही है तथा मंगलौर भी विकास में पीछे नहीं रहेगा, सुशील राठी ने कहा कि शहरी विकास मंत्री प्रेमचन्द अग्रवाल का कहना है कि हमें सभी क्षेत्रों में कार्य करना है, सुशील राठी ने पुनः नगरवासियों से अपील की है कि यदि किसी मोहल्ले की सड़क, पुलिया या नाली क्षतिग्रस्त है तो वह नगर पालिका में जाकर उसकी जानकारी दे सकते हैं, इस अवसर पर बोबी,जीवेश सैनी, उत्तम सैनी, सुनील मित्तल, विनोद सैनी, प्रमोद आदि मौजूद रहे।