अखंड ब्राह्मण सभा के प्रतिनिधिमंडल ने नवनियुक्त प्रभारी निरीक्षक हरिद्वार कोतवाल का किया स्वागत, क्षेत्र के विभिन्न विषयों पर चर्चा
हरिद्वार । अखंड ब्राह्मण सभा के प्रतिनिधिमंडल ने नवनियुक्त प्रभारी निरीक्षक नगर कोतवाली हरिद्वार अमरजीत सिंह का हार्दिक अभिनंदन किया जिसमें अखंड ब्राह्मण सभा के संरक्षक सचेन्द्र झा ,प्रदेश मीडिया प्रभारी गगन नामदेव, युवा प्रदेश अध्यक्ष आदित्य झा,वरिष्ठ व्यापारी नेता राजकुमार गुप्ता, जिलाध्यक्ष विशाल गोस्वामी,ने पुष्प गुच्छ, माला ,पटका पहनाकर,मिठाई खिलाकर नवन्नियुक्त कोतवाल अमर जीत सिंह को बधाई दी ,नव नियुक्त प्रभारी से क्षेत्र के विभिन्न विषयों पर भी चर्चा की गई इस अवसर पर गोरक्षनाथ व्यापार मंडल के कोषाध्यक्ष सागर सक्सेना, आशुतोष झा,नवीन वाधवा, रमेश,सुनील आदि उपस्थित थे।