अतिरिक्त आमदनी के लिए सभी किसान खेतों की मेड़ पर पेड़ जरूर तैयार करें, गन्ना विकास परिषद लिब्बरहेडी में सी डी आई बी के चौधरी ने किया गन्ना सर्वेक्षण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण

रुड़की । गन्ना विकास विभाग उत्तराखंड की गन्ना विकास परिषद लिब्बरहेडी में सी डी आई बी के चौधरी द्वारा गन्ना सर्वेक्षण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया गया । स्थानीय किसानों से पर्यावरण बचाने हेतु वृक्षारोपण की भी अपील की । बीके चौधरी द्वारा नारसन ब्लॉक के ग्राम मखदुमपुर, एवं ग्राम लाठरदेवा हूण में गन्ना सर्वेक्षण का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान सर्वेक्षण कार्मिकों को प्रातः काल में सर्वेक्षण के निर्देश दिए । उन्होंने बताया कि वर्तमान समय में दिन के समय में अत्यधिक गर्मी हो जाने के कारण सर्वे कार्य प्रभावित होता है अतः प्रातः काल में गर्मी से बचने हेतु प्रातः काल में सर्वे किया जाना चाहिए । उन्होंने बताया कि वर्तमान में लगभग 55% से अधिक सर्वे पूर्ण हो चुका है । वर्षा प्रारंभ होने से पूर्व समस्त सर्वे कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा । ग्राम लाठरदेवा हूण में गन्ना पर्यवेक्षक जयप्रकाश परमजीत, ग्राम मखदुमपुर में योगेंद्र कुमार गन्ना पर्यवेक्षक सर्वे कार्य करते हुए मिले ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share