कुर्बानी की वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर ना डालें, मदरसा रहमानिया में नमाजे जुमा के बाद मुस्लिम समाज के प्रबुद्ध लोगों की हुई बैठक
रुड़की । मदरसा रहमानिया में नमाजे जुमा के बाद मुस्लिम समाज के प्रबुद्ध लोगों की हुई बैठक में प्रधानाचार्य मौलाना अजहरूल हक ने कहा कि ईद-उल-अजहा के दिन अल्लाह की रजा के लिए कुर्बानी हो,ना कि इसमें कोई नुमाइश की जाए।उन्होंने कहा कि कुर्बानी करते समय दूसरे समुदाय की भावनाओं का भी ख्याल रखा जाए।कुर्बानी के बचे हुए अवशेषों को गड्ढे में दबाने तथा सड़क पर कुर्बानी के अवशेष ना फेंके जाने का आह्वान करते हुए उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की मोबाइल वीडियो ना बनाई जाए।प्रसिद्ध समाजसेवी इंजीनियर मुजीब मलिक ने कहा कि कुर्बानी के दिन साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए तथा त्यौहार को प्यार-मोहब्बत और सादगी से मनाया जाए।डॉक्टर नैयर काजमी ने कहा कि समाज में फैली बुराइयां,नशाखोरी,बेपर्दगी,शादी विवाह में फिजूल खर्जी और खुराफान को बंद कर समाज के प्रबुद्ध लोग शिक्षा के प्रति जागरूकता अभियान चलाएं।इस अवसर पर मोहम्मद मोफीक,मोहम्मद राशिद,हाफिज मोहम्मद अकरम,हाफिज मोहम्मद तलहा,मोहम्मद वसीम आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।