कलियर पुलिस ने सौ नशीले इंजेक्शनों के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया, आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर भेजा जेल
कलियर । पुलिस ने सौ नशीले इंजेक्शनों के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। थाना प्रभारी दिलबर सिंह नेगी ने बताया कि ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन अभियान के तहत नशे की तस्करी रोकने के लिए क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। शनिवार देर शाम को एसएसआई आमिर खान टीम के साथ क्षेत्र में चेकिंग कर रहे थे। चेकिंग के दौरान मुखबिर ने पुलिस को सूचना दी कि धनौरी की ओर से एक युवक नशे के इंजेक्शन लेकर पीपल चौक के पास आने वाला हैं। कुछ देर बाद पुलिस को धनौरी की ओर से एक युवक आता दिखा। पुलिस ने घेराबंदी कर युवक को पकड़ लिया। तलाशी लेने पर युवक के पास एक थैले से 100 इंजेक्शन ब्यूप्रेनोर्फिन बरामद हुए। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम मुनव्वर निवासी नई बस्ती कलियर बताया। बरामद इंजेक्शनों के बारे में निरीक्षक अनिता भारती को बताया गया। अनिता भारती ने ब्यूप्रेनोर्फिन इंजेक्शनों को एनडीपीएस एक्ट की श्रेणी में आना बताया। पुलिस ने आरोपी मुनव्वर के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। पुलिस टीम में जमशेद अली, भीमदत्त शर्मा और ललित शामिल रहे।