अखण्ड ब्राह्मण सभा ने किया कार्यकरणी का विस्तार, गगन नामदेव प्रदेश मीडिया प्रभारी, विकास जोशी गढ़वाल मंडल अध्यक्ष की जिम्मेदारी
हरिद्वार । अखण्ड ब्राहम्ण सभा ने कार्यकरणी का विस्तार युवा प्रदेश अध्यक्ष आदित्य झा व प्रदेश अध्यक्ष आशीष गौड़ की अध्यक्षता में अपर रोड स्तिथ एक प्रतिष्ठान पर बैठक कर किया । जिसमें गगन नामदेव प्रदेश मीडिया प्रभारी उत्तराखंड , विकास जोशी गढ़वाल मंडल अध्यक्ष, धीरज शर्मा गढ़वाल मंडल प्रभारी, विशाल गोस्वामी जिलाध्यक्ष हरिद्वार, विकास कौशिक जिला महामंत्री, अनमोल वशिष्ठ जिला महामंत्री , जितेंद्र पाण्डेय जिला मीडिया प्रभारी, ऋतिक पंडित शहर अध्यक्ष, तनुज रुवली कनखल नगर अध्यक्ष को पद पर मनोनीत किया। आशीष गौड़ ने शुभकामनाएं देते हुए सभी दयतित्वधारियों को समाज के प्रति कार्य करने की बात कही। आदित्य झा ने नवपदधिकारियों बधाई देते हुए कहा सनातन धर्म को लगातार कुचलने का प्रयास किया जा रहा है और मठ मंदिरों व सनातन संस्कृति की लाखों वर्ष पुरानी परंपरा की भी अनदेखी हो रही है। कहा कि सभी को मिलकर इस तरह की साजिश को विफल करना होगा जिससे हमारी सनातन संस्कृति बच सके।