शहर विधायक और मेयर ने किया मंच साझा, चचार्एं तेज, साकेत में आयोजित कार्यक्रम में एक-दूसरे के काफी करीब दिखे प्रदीप बत्रा और गौरव गोयल
रुड़की । साकेत स्थित हरमिलाप धर्मशाला सोसायटी की ओर से मेयर रुड़की गौरव गोयल एवं निर्वाचित पार्षदों का अभिनंदन कार्यक्रम आयोजित हुआ,जिसमें अतिथि के रूप में शहर विधायक प्रदीप बत्रा मौजूद रहे।स्वागत कार्यक्रम में अपने विचार व्यक्त करते हुए शहर विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा कि नगर की जनता ने शहर के विकास के लिए मेयर और पार्षदों को चुनकर नगर निगम भेजा है। उसके लिए सभी को मिलकर नगर की जनता एवं नगर हित के लिए कार्य करना होगा।उन्होंने कहा कि वह भी नगर के विकास के लिए मिलकर कार्य करेंगे तथा नगर के प्रत्येक वार्ड एवं क्षेत्र के लिए किसी भी प्रकार की बजट की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। विकास कार्यों को आगे बढ़ाया जाएगा।मेयर गौरव गोयल ने कहा कि नगर का विकास उनकी प्रथम सूची में है।जनता ने उन्हें जो आशीर्वाद दिया है उसे की सेवा कार्यों के रूप में करके पूरा किया जाएगा तथा नगर के विकास के लिए पार्षदों एवं विधायक के साथ मिलकर कार्य करेंगे।संचालन का गगन अहूजा ने किया।इस अवसर पर डॉक्टर चंद्रशेखर ग्रोवर,हेमा बिस्ट,रविंद्र खन्ना,धीरज पाल,मोहसिन अल्वी,वीरेंद्र गुप्ता,प्रमोद पाल,नवनीत शर्मा,राकेश गर्ग,अनूप राणा,चंद्रप्रकाश बाटा, संजीव राय,जावेद अली, नितिन त्यागी, श्रीमती दया शर्मा,अरविंद राणा आदि पार्षदों सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। अंत में मेयर एवं मौजूद पार्षदों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। वहीं दूसरी ओर इस स्वागत कार्यक्रम की पूरे शहर में चर्चा रही। क्योंकि शहर विधायक प्रदीप बत्रा और नवनिर्वाचित मेयर ने इस कार्यक्रम में मंच साझा किया तो तमाम अटकलों का दौर भी शुरू हो गया। बहुत सारे लोगों का कहना है कि शहर विधायक प्रदीप बत्रा और मेयर गौरव गोयल राजनीतिक तौर पर भी करीब आ रहे हैं।। बता दे कि मेयर गौरव गोयल की भाजपा में वापसी की संभावना लगातार बढ़ रही है। पार्टी के तमाम नेता और कार्यकर्ता उन्हें भाजपा में वापस लिए जाने के पक्ष में है। इस संबंध में पार्टी स्तर पर विचार भी चल रहा है। हालांकि भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष मयंक गुप्ता गुट मेयर गौरव गोयल की भाजपा में वापसी नहीं चाहता है।