परीक्षा केंद्रों के आसपास लागू रहेगी धारा 144, नगर मजिस्ट्रेट जगदीश लाल ने दी जानकारी
हरिद्वार । जगदीश लाल नगर मजिस्ट्रेट ने जानकारी देते हुये बताया कि मा0 उच्च न्यायालय नैनीताल के अधिष्ठान हेतु सहायक समीक्षा अधिकारी, अनुवादक, टाईपिस्ट, सहायक लाईब्रेरियन प्रारम्भिक परीक्षा-2018 दिनांक 29.12.2019 को पूर्वान्ह 10ः00 बजे से अपरान्ह 01ः00 बजे तक जनपद के नगरीय क्षेत्र के परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की जायेगी। परीक्षा केन्द्र स्थल- शिक्षा मन्दिर तरूण हिमालय इन्टमीडिएट कालेज टिबड़ी पोस्ट से0-1 रानीपुर, हरिद्वार, ज्वालापुर इण्टर कालेज रेलवे स्टेशन ज्वालापुर हरिद्वार, राजकीय कन्या इण्टर कालेज ज्वालापुर निकट रेलवे क्रासिंग ज्वालापुर हरिद्वार, आनन्दमयी सेवा सदन म्यूनिस्पिल महिला इण्टर कालेज भोलागिरी रोड़ निकट मायादेवी मन्दिर हरिद्वार, सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कालेज मायापुर हरिद्वार, पन्नालाल भल्ला म्यूनिस्पिल इण्टर कालेज देवपुरा चैक मायापुर हरिद्वार, परीक्षा भवन उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग निकट गुरूकुल कांगड़ी हरिद्वार, इन परीक्षा केन्द्रों एवं उनके आस-पास की 100 मीटर की परिधि में धारा 144 लागू रहेगी।