रुड़की के मोहनपुरा के समीप टायर की दुकान में लगी भीषण आग, कई घंटों की मशक्कत के बाद पाया काबू
रुड़की । मोहनपुरा के पास एक टायर की दुकान में भीषण आग लग गई। मामले की जानकारी लगने पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। घंटों की मशक्कत के बाद टीम ने आग पर काबू पाया। इस दौरान किसी तरह की जान हानि नहीं हो पाई है।
शुक्रवार की सुबह सवेरे फायर ब्रिगेड रुड़की की टीम को सूचना मिली कि मोहनपुरा के पास एक टायर की दुकान में आग लग गई है। आग लगने की जानकारी लगते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास किया। घंटों की मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने टायर की दुकान में लग रही भीषण आग पर काबू पाया। इस दौरान किसी तरह की जान हानि नहीं हो पाई है। दुकान स्वामी सलीम पुत्र अब्दुल हक निवासी मोहम्मदपुर थाना मंगलौर स्वयं मौके पर ही मौजूद था। थाना सिविल लाइन रुड़की से चेतक पुलिस कर्मी भी मौके पर मौजूद रहे। दुकान में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट होने बताया गया है। आग बुझाने वाली टीम में लीडिंग फायरमैन अतर सिंह राणा, चालक विपिन सिंह तोमर, फायरमैन प्रमोद लाल, फायरमैन हरिश्चंद्र राणा शामिल रहे।