अधिवक्ता एसोसिएशन भगवानपुर के अधिवक्ता आज से अनिश्चित काल हड़ताल पर, नहीं होंगे कोई भी कार्य

भगवानपुर। तहसील भगवानपुर में अधिवक्ताओ की गाड़ी खड़ी करने को लेकर पुलिस और अधिवक्ताओ के साथ है हुई नोक झोंक के चलते, भगवानपुर पुलिस ने अधिवक्ता की गाड़ी कब्जे ले थाने ले जाकर सीज कार्य वाही की जिसे लेकर अधिवक्ता संघ में रोष फैल गया और सभी अधिवक्ता एकत्र हो कर उपजिलाधिकारी वैभव गुप्ता से मिले जिन्होंने अधिवक्ताओ को गाड़ी वापस दिलाने का आश्वासन दिया, लेकिन देर रात तक अधिवक्ता की गाड़ी न मिलने पर तहसील में हंगामा करते हुए धरने पर बैठक गए। लेकिन देरशाम तक भी अधिवक्ता की गाड़ी वापस नही मिलने पर अधिवक्ताओ ने कल से अनिश्चित कालीन हड़ताल का निर्णय लिया है। अधिवक्ता एसोसिएशन भगवानपुर के अध्यक्ष जितेन्द्र सैनी ने कहा कि हड़ताल के चलते कोई भी कार्य नही किया जाएगा ओर कहा कि किसी भी प्रकार से अधिवक्ताओ का हनन नही होने दिया जाएगा।

उन्होंने बार काउंसिल ऑफ उत्तराखंड के चेयरमैन एम.एम.लांबा व वाईस चेयरमैन राव मुन्फैद से वार्ता की जिसमे उन्होने बताया लाम्बा ने कहा हम अपने अधिवक्ताओ का किसी भी तरह से अपमान नही होने देंगे उन्होंने कहा कि उच्च अधिकारियों से इस सम्बंध में वार्ता की जाएगी।धरना स्थल पर जनेश्वर प्रसाद, सचिन चौधरी, अनुभव मानकपुर, नरपाल आर्य,सुरेंद्र सैनी,सतीश कुमार,संजीव वर्मा,राजेन्द्र सैनी,पवन त्यागी,विष्णुदत्त, नरेश पुंडीर,आसिम इक़बाल,हिमांशु कश्यप, हंसराज सैनी,मयंक कुमार,अनिल सैनी,तश्लीम अहमद,शिसुपाल,कुलदीप चौहान,सुनील प्रालिया, अमित शर्मा,शादाब, हितेश सैनी, कुलदीप सैनी,आरविश चौहान, तरुण बंसल, रिषभ कुमार,हिमांशु परमार, ऋतुराज सिंह,धर्मेंद्र कुमार,प्रमोद कुमार,मुन्तजिर, कादिर,आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share