राजा महेन्द्र प्रताप स्नात्तकोत्तर महाविद्यालय गुरुकुल नारसन में पूर्व छात्र मिलन समारोह का आयोजन

मंगलौर । राजा महेन्द्र प्रताप स्नात्तकोत्तर महाविद्यालय, गुरुकुल नारसन में पूर्व छात्र मिलन समारोह का आयोजन किया गया,कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पद्मश्री डॉo वीoपीo सिंह जी रहे, जो कि इसी महाविद्यालय के पूर्व छात्र हैं, उन्होंने कहा कि आज उन्हें इस विद्यालय में आकर बहुत गौरव की अनुभूति हो रही है, इसी विद्यालय के कारण ही वह साइंटिस्ट बने और उन्हें पद्मश्री मिल सका, इस महाविद्यालय में पढे पूर्व छात्र देश और विदेशों में विभिन्न पदों पर कार्य कर रहे हैं, महाविद्यालय के प्राचार्य डॉo बीo एलo कुशवाह ने कहा कि उन्हें बहुत खुशी है कि इस महाविद्यालय के पूर्व छात्र विभिन्न क्षेत्रों में शिखर पर हैं, उन्होंने कहा कि पूर्व छात्रों को मिलवाने के लिए ही इस कार्यक्रम का आयोजन कराया गया है।

पूर्व छात्र सुशील राठी ने कहा कि वास्तव में आज यहाँ आकर अपने साथी छात्र मित्रों, अपने वरिष्ठ छात्र साथियों, कनिष्ठ छात्र भाइयों तथा गुरुजनों से मिलकर 20 वर्ष पुरानी यादें जीवित हो गई, उन्होंने कहा कि अगली बार यह कार्यक्रम भव्य एवं दिव्य कराया जायेगा और कोशिश की जाएगी कि अधिक से अधिक पूर्व छात्रों को यहाँ बुलाया जाए, इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉo बी एल कुशवाह, डॉo वीo पीo सिंह, डॉo एसo जीo शुक्ला, कृषि विज्ञान केंद्र धनौरी के प्रभारी पुरुषोत्तम कुमार, चेयरमैन सुशील राठी,जम्मू कश्मीर के कृषि निदेशक इकबाल सिंह चौधरी, संजय राठी, संजय चौधरी,जयपाल सिंह, शिवकुमार, संदीप कुमार, दीपक मलिक, मोहित चौधरी, प्रमेन्द्र कुमार, धीरज चौधरी, अनुज त्यागी, नितिन कुमार, मोनू कुमार आदि उपस्थित रहे।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *