कनाडा में नौकरी लगवाने के नाम पर साढ़े तीन लाख की रकम हड़पी, आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज

 

हरिद्वार । अध्यात्मिक संस्था शांतिकुंज के सेवादार से रिश्तेदार की कनाडा में नौकरी लगवाने के नाम पर साढ़े तीन लाख की रकम हड़प ली गई। पीड़ित पक्ष की शिकायत पर शहर कोतवाली पुलिस ने ऋषिकेश निवासी आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी समेत प्रभावी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि रमेश कुमार शास्त्री निवासी 12 भगीरथ भवन शांतिकुंज ने शिकायत दी कि अपने साले की नौकरी लगवाने के लिए परिचितों से संपर्क किया था।
आरोप है कि संस्था में आने जाने वाले ओमप्रकाश भट्ट निवासी-103/ए-17 गंगा आश्रम माया कुंड ऋषिकेश से उसका संपर्क हुआ। उसने ओम एजूकेशनल एंड डेवलपमेंट ट्रस्ट संचालन करने की बात कहते हुए कनाड़ा में जान पहचान होने की बात कही। विश्वास दिलाया कि उसके साले की नौकरी कनाड़ा में लगवा देगा। नौकरी लगने की एवज में साढ़े तीन लाख देने होंगे। आरोप है कि उसने खाते से 2.11 लाख की रकम ट्रांसफर कर दी। यही नहीं संस्था में पहुंचकर भी नगद रकम ली गई। करीब साढ़े तीन लाख की रकम लेने के बाद जल्द वीजा लगवाकर नौकरी लगने का भरोसा दिलाता रहा। लंबा वक्त गुजरने के बाद भी टाल मटोल करता रहा और फिर उसने अपना मोबाइल फोन नंबर भी स्विच ऑफ कर लिया। रकम वापस मांगने पर गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी गई। कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि आरोपी ओमप्रकाश भट्ट के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *