रावण के दरबार मे अंगद ने जमाया पैर, दर्शकों ने लीला के मंचन का लिया जमकर आनंद, भगवानपुर की रामलीला में अंगद-रावण संवाद लीला का मंचन
भगवानपुर । कस्बे में श्री राम शिव शक्ति रंग मंच की ओर से चल रही रामलीला में कलाकारों ने अंगद-रावण संवाद का मंचन किया।रामलीला देखने भगवानपुर में दर्शक उमड़ रहे हैं। कलाकारों के शानदार प्रदर्शन को लोग प्रशंसा कर रहे हैं।भगवान राम के दूत बनकर अंगद रावण के दरबार में पहुंचते हैं। वह प्रभु श्रीराम जी का संदेश रावण की भरी सभा में सुनाए। अंगद के निरुत्तर न होने पर रावण क्रोधित हो गया। इस दौरान लंका के सभी योद्धा अंगद का पैर तक नहीं हिला सके। इसके बाद प्रभु राम की सेना लंका पर चढ़ाई करती है। श्री राम शिव शक्ति रंग मंच के मंत्री गगन बंसल ने बताया कि रविवार (आज) को लक्ष्मण शक्ति, कुंभकर्ण वध की लीला का मंचन किया जाएगा।