गोला फेंक में शिवानी चौहान ने प्रथम और शिवांगी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया
भगवानपुर । आज राष्ट्रीय खेल दिवस के शुभ अवसर पर युवा कल्याण विभाग द्वारा एथलेटिक्स खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें मुकेश भट्ट जिला युवा कल्याण अधिकारी हरिद्वार व प्रवीण कुमार अध्यक्ष क्षेत्रीय समिति भगवानपुर के द्वारा खेल का शुभारंभ किया गया। जिला युवा कल्याण अधिकारी के द्वारा खिलाड़ियों को संबोधन करते हुए कहां की राष्ट्रीय खेल दिवस मेजर ध्यानचंद के जन्मोत्सव पर मनाया जाता है। जिन्हें हॉकी का जादूगर कहां जाता है। इसी क्रम में अध्यक्ष के द्वारा भी बच्चों को खेलों का महत्व के बारे में बताया गया खेल के साथ-साथ अनुशासन की भी आवश्यकता होती है एवं साथ में श्रीमती पूनम मिश्रा क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी के द्वारा भी बच्चों का उत्साहवर्धन किया गया और प्रथम द्वितीय तृतीय आने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कार के रूप में ट्रॉफी एवं प्रमाण पत्र संयुक्त रूप से जिला युवा कल्याण अधिकारी व अध्यक्ष द्वारा दिया गया l ( गोला फेंक में शिवानी चौहान प्रथम स्थान, शिवांगी दूसरा स्थान ,ज्योति तृतीय स्थान,( चक्का फेंक निशा प्रथम स्थान, वर्णिका दूसरा स्थान, प्रियांशी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया साथ में पीआरडी कमांडर विपिन चौधरी पीआरडी स्वयंसेवक पीटीआई मौजूद रहे।