भगवानपुर: बारिश से धान की फसल को भारी नुकसान, धान की खड़ी फसलें तेज हवा के चलते खेत में लेट गई, इससे किसान अपनी कमाई को बर्बाद होता देख परेशान
भगवानपुर । क्षेत्र में अचानक बदले मौसम से को क्षेत्र में तेज हवा के साथ बारिश हुई से किसानों के लिए समस्या खड़ी कर दी है। बरसात से खेतों में धान की फसल खड़ी है तो कुछ किसानों की धान की फसल कटना शुरू हो गई। ऐसे में खेत मे बरसात का पानी भर जाने खड़ी फसल हवा से गिर जाने से काफी नुकसान हुआ है। धान की खड़ी फसलें तेज हवा के चलते खेत में लेट गई हैं। वहीं इससे किसान अपनी कमाई को बर्बाद होता देख परेशान हैं। किसानों का कहना है कि तेज हवा के साथ बारिश हुई। इस बीच खेत में तैयार धान की खड़ी फसल खेत में गिर गई। इससे किसानों की परेशानी बढ़ गई है। खड़ी फसल के खेत मे गिरने से काफी नुकसान होगा। ऐसे में फसल पककर तैयार हो चुकी है, जिसको खराब होने के डर से किसान खेत मे भरे पानी मे काटने को मजबूर हैं।

