उत्तराखंड: गाजर मूली की तरह काट दूंगा, भाजपा विधायक को जान से मारने की धमकी
देहरादून । भाजपा के डीडीहाट विधायक बिशन सिंह चुफाल को जाने से मारने की धमकी दी गई है। भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष, और पूर्व कैबिनेट मंत्री चुफाल की शिकायत मिलने के बाद पुलिस भी सतर्क हो गई है। पिथौरागढ़ पुलिस ने केस दर्ज कर हर एंगल से छानबीन कर रही है। सूत्रों की बात मानें तो पुलिस जल्द ही मामले का खुलासा कर सकती है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, डीडीहाट विधायक चुफाल को भेजे गए एसएमएस में लिखा है कि ‘गाजर मूली की तरह काटने’ की धमकी दी है। चुफाल ने कहा है की उन्हें एसएमएस कर गाजर मूली की तरह काटने की धमकी दी गई है। गुरुवार को पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह ने बताया विधायक चुफाल की तरफ से एक शिकायती पत्र 24 जनवरी को मिला था।
जिसमें स्थानीय खूना गांव निवासी अनिल कापड़ी पर एसएमएस कर जान से मारने की धमकी विधायक को देने की बात सामने आई थी। धमकी देने वाले ने विधायक को एसएमएस में गाजर मूली की तरफ काटने की चेतावनी दी है। मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है। कहा कि पुलिस मामले की बहुत ही ज्यादा से गहनता से जांच कर रही है। कहा कि इस मामले में जल्द से जल्द प्रभावी कार्रवाई की जाएगी। इधर, विधायक चुफाल ने कहा है कि लगातार उन्हें विभिन्न तरीके से धमकी दी जा रही थी। एसएमएस से धमकी मिलने के बाद पुलिस को सूचना दी गई थी।