रक्तदान जीवन की अमूल्य निधि: प्रदीप बत्रा, 84 उत्तराखंड वाहिनी एनसीसी रुड़की द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन
रक्तदान जीवन की अमूल्य निधि: प्रदीप बत्रा, 84 उत्तराखंड वाहिनी एनसीसी रुड़की द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन
रुड़की । 84 उत्तराखंड वाहिनी एनसीसी, रुड़की द्वारा एनसीसी स्थापना के 76 वर्ष पूर्ण होने पर ब्लड बैंक, सिविल हॉस्पिटल रुड़की में, महा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम संयोजक रवि कपूर द्वारा बताया गया कि 84 वाहिनी राष्ट्रीय कैडेट कोर, रुड़की के 180 से अधिक एनसीसी कैडेट, चार सहायक एनसीसी अधिकारी, 2 मिलिट्री इंस्ट्रक्टर तथा अच्छे राज्य कर्मचारियों द्वारा एनसीसी दिवस के शुभ अवसर पर सिविल हॉस्पिटल रुड़की में रक्तदान किया।इस अवसर पर रवि कपूर ने बताया कि 550 कैडेट्स द्वारा पंजीकरण कराया गया परंतु 180 ही रक्तदान हेतु उपयुक्त पाए गए रक्तदान शिवर का शुभारंभ रुड़की विधायक श्री प्रदीप बत्रा एवं बटालियन के कमान अधिकारी करनलरामकृष्णन द्वारा किया गया। अपने उद्बोधन में विधायक प्रदीप बत्रा ने रक्तदान को जीवन की अमूल्य निधि बताया।
करनल आर रमेश मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए उनका आभार प्रकट किया और कहा रक्तदान महादान है वह एक यूनिट ब्लड तीन जिंदगी बचाता है। प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति को तीन माह में एक बार रक्तदान अवश्य करना चाहिए एनसीसी कैडेट्स को देश के सबसे बड़ी यूथ आर्गेनाइजेशन के तौर पर इस कार्य में बढ़-कर कर हिस्सा लेती है। रक्तदान शिविर में ब्लड बैंक अधिकारी डॉ रजत सैनी, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी मनोज नवानी व अन्य कैडेटस के सहयोग के लिए मुख्य अतिथि प्रदीप बत्रा तथा करनल आर रमेश ने आभार प्रकट किया।
इस अवसर पर वहिनी, रक्तदान शिवर हेतु मनोनीत नोडल अधिकारी कैप्टन लेफ्टिनेंट डॉक्टर नवीन कुमार सह नोडल अधिकारी लेफ्टिनेंट डॉक्टर अपर्णा शर्मा, सूबेदार संजय सामल, बीएचएएम सत्येंद्र, रविंद्र, डाटा एंट्री ऑपरेटर संदीप बुढ़ाकोटी, साक्षी रावत, सुमन जोशी, खुशी पवार, रजत सिंह, रुद्र प्रताप सिंह, कुमारी चन्ना , आलोक कुमार द्विवेदी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।