एलईडी के माध्यम से स्ट्रांग रूम के पलपल की जानकारी ले सकेंगे प्रत्याशी और उनके समर्थक, शिवडेल स्कूल में बनाए गए स्ट्रांग रुम में जमा कराई गई ईवीएम मशीन
हरिद्वार । हरिद्वार जिले की सभी 11 विधानसभा सीटों के मतदान सोमवार को पूरी हो गई। सोमवार देर रात तक सभी ईवीएम मशीनों को भेल स्थित शिवडेल स्कूल में बनाए गए स्ट्रांग रुम में जमा कर दी गई। ईवीएम मशीन की निगरानी के लिए सीसीटीवी के माध्यम से भी की जा रही है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि एक स्थान पर एलईडी भी लगाई गई है। उन्होंने बताया कोई भी प्रत्याशी कभी भी एलईडी के माध्यम से स्ट्रांग रूम के पलपल की जानकारी ले सकता है। जिले की 11 विधानसभा सीटों के 110 प्रत्याशियों का भाग्य अब ईवीएम मशीन में कैद है। सभी ईवीएम मशीन भेल स्थित शिवडेल स्कूल में बनाए गए स्ट्रांग रूम में कड़ी सुरक्षा में रख दी गई है। दस मार्च को मतगणना तक सभी ईवीएम मशीन स्ट्रांग रूम में रखी रहेंगी। जिला निर्वाचन अधिकारी विनय शंकर पांडेय ने बताया कि स्ट्रांग रूम की चौकसी के लिए सीसीटीवी कैमरे स्ट्रांग रूम परिसर, कॉरिडोर और एंट्रीगेट पर लगा दिए गए हैं। बताया कि पहली बार प्रत्याशियों की सुविधा के लिए एक एलईडी स्क्रीन भी लगाई गई है। जिसमें प्रत्याशी और उनके कार्यकर्ता एलईडी के माध्यम से स्ट्रांग रूम के पलपल की जानकारी ले सकेंगे।