कांस्टेबल और ट्रैक्टर चालक पर मुकदमा दर्ज, बाइक सवार सिपाही से टक्कर के बाद ट्रैक्टर के नीचे आ गया था युवक

हरिद्वार । पथरी थाना क्षेत्र के गांव बुक्कनपुर के नजदीक सराय लक्सर रोड पर हुई बाइक सवार की मौत के मामले में पुलिस ने कांस्टेबल और ट्रैक्टर चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने ट्रैक्टर और बाइक को सीज कर दिया है। बीती गुरुवार की रात लक्सर सराय रोड स्थित गांव बुक्कनपुर के पास अजीम खान पुत्र मुंतियाज निवासी खेड़ी लक्सर बाइक से पथरी की ओर से अपनी पत्नी व एक बच्चे के साथ अपने घर जा रहा थे। सामने से पथरी थाने में तैनात कांस्टेबल प्रमोद सिंह बिष्ट अपनी बाइक से आ रहे थे। गांव बुक्कनपुर के पास एक ट्रैक्टर ट्राली से ओवरटेक करने के दौरान दोनों बाइको की आमने सामने की जोरदार टक्कर हो गई। बाइकों की टक्कर लगने के बाद अजीम खान सड़क की ओर गिरा। वहां से गुजर रहे एक ट्रैक्टर ट्राली के टायर के नीचे आ गया। जिस कारण अजीम खान की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। जबकि उसकी पत्नी गुलिस्तां को चोटें आई। तभी ग्रामीणों ने कांस्टेबल को घेर लिया और शव सड़क पर रखने के बाद हंगामा खड़ा कर दिया। हंगामे की सूचना पर एसपी देहात स्वपन किशोर सिंह सहित लक्सर, खानपुर पुलिस को मौके पर आना पड़ा और ग्रामीणों को समझाने बुझाने के बाद शव कब्जे में लिया। मृतक के भाई इरफान खान पुत्र मुंतियाज की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी ट्रैक्टर चालक के खिलाफ अज्ञात और कांस्टेबल प्रमोद सिंह बिष्ट के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस ने शव पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। साथ ही मामले में जांच शुरू की है। एसओ पथरी रविंद्र कुमार ने बताया मृतक के भाई की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले में जांच के बाद अग्रिम कार्रवाई अमल में लाई जाएगी ।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *