उत्तराखंड शासन ने चार आईएएस अफसरों के प्रभार बदल दिए तो सात पीसीएस अफसरों के किए तबादले

देहरादून । उत्तराखंड शासन ने देर रात चार आईएएस अफसरों के प्रभार बदल दिए तो सात पीसीएस अफसरों के तबादले कर दिए। अपर सचिव कार्मिक कर्मेंद्र सिंह की ओर से इस संबंध में आदेश जारी किए गए। जारी आदेश के मुताबिक, अपर मुख्य सचिव आनंदबर्धन को वित्त, आवास, जलागम के साथ ही अब कार्मिक एवं सतर्कता विभाग की जिम्मेदारी भी सौंपी गई है। प्रमुख सचिव आरके सुधांशु को शहरी विकास और वन के साथ ही अब प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री और राजस्व विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है। सचिव शैलेश बगौली से कार्मिक एवं सतर्कता विभाग हटाते हुए उन्हें गृह एवं कारागार विभाग सौंपा गया है। सचिव पर्यटन एवं नागरिक उड्डयन सचिन कुर्वे से राजस्व विभाग हटा दिया गया है। दूसरी ओर, पीसीएस अफसरों के आदेश के मुताबिक, बाध्य प्रतीक्षा में चल रहे महावीर सिंह चौहान को अपर सचिव आपदा प्रबंधन, अपर जिला अधिकारी चमोली अभिषेक त्रिपाठी को मुख्य विकास अधिकारी टिहरी, संयुक्त मुख्य प्रशासक जय भारत सिंह को अपर जिलाधिकारी प्रशासन देहरादून, चंद्रलाल इमलाल को प्रशासनिक अकादमी नैनीताल से अपर आयुक्त गन्ना काशीपुर, विवेक प्रकाश को प्रधान प्रबंधक नादेही चीनी मिल से अपर जिलाधिकारी चमोली, पंकज कुमार उपाध्याय को केएमवीएन के महाप्रबंधक पद से हटाकर अपर जिलाधिकारी प्रशासन ऊधमसिंह नगर, रविंद्र कुमार जुआंठा को डिप्टी कलेक्टर हरिद्वार से हटाकर डिप्टी कलेक्टर ऊधमसिंह नगर बनाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share