लंदन में मुख्यमंत्री पुष्कर सिहं धामी का धमाल, किए 12 करोड़ के MOU पर साइन, वैश्विक निवेश सम्मेलन की थीम को पीस टू प्रोसपेरिटी रखा गया

देहरादून । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के ब्रिटेन दौरे के तीसरे दिन बर्मिंघम में हुए रोड शो में तीन हजार करोड़ के करार पर हस्ताक्षर किए गए। इनमें आगर टेक्नालॉजी के साथ लिथियम बैटरी प्लांट में निवेश के लिए 2000 करोड़ और कन्वेंशन सेंटर व इवेंट मैनेजमेंट का कार्य करने वाली कंपनी फिरा बार्सिलोना के साथ 1000 करोड़ के निवेश प्रस्ताव शामिल हैं। इसके साथ ही इज माई ट्रिप के साथ भी दो करार किए गए। मुख्यमंत्री के ब्रिटेन दौरे पर लंदन और बर्मिंघम में हुए रोड शो और बैठकों में कुल 12 हजार करोड़ रुपये के निवेश प्रस्तावों पर हस्ताक्षर किए गए। मुख्यमंत्री ने शिक्षा, आइटी, स्वास्थ्य व विनिर्माण क्षेत्र से जुड़े 250 से अधिक प्रतिनिधियों से भी मुलाकात की। उन्होंने सभी को दिसंबर में आयोजित होने वाले निवेशक सम्मेलन में सम्मिलित होने के लिए आमंत्रित किया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी इन दिनों वैश्विक निवेशक सम्मेलन के लिए निवेशकों को आमंत्रित करने के उद्देश्य से ब्रिटेन दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने लंदन व बर्मिंघम में रोड शो के जरिये निवेशकों को राज्य में निवेश करने के लिए आमंत्रित किया। बर्मिंघम में निवेशकों से बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड की शांतिप्रिय वादियां एवं काम करने के अनुकूल वातावरण इसे अन्य स्थानों से भिन्न बनाता है। प्रदेश में होने वाले वैश्विक निवेश सम्मेलन की थीम को पीस टू प्रोसपेरिटी रखा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *