सरस्वती एकेडमी रुड़की में धूमधाम से मनाया गया क्रिसमस डे, सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर समा बांधा
रुड़की । रुड़की में आज सरस्वती एकेडमी स्कूल में शुक्रवार को क्रिसमस धूमधाम से मनाया गया। क्रिसमस मानवता का त्योहार है इसका संदेश एक दूसरे की सेवा करना ,ही धर्म है जो लोग दूसरों की मदद करते हैं ईश्वर उन्हीं की मदद करते हैं सदैव सच्चाई और ईमानदारी की राह पर चलते हुए दुखी निर्धन और असहाय लोगों की भलाई के लिए काम करना चाहिए ईश्वर के बताए मार्ग पर चलना ही असली जिंदगी है अब 25 दिसंबर यानी प्रभु यीशु के जन्म दिवस को उनके अनुयाई क्रिसमस के रुप में मनाते हैं। इस उपलक्ष में बच्चे रंग बिरंगी और सांता क्लॉस की ड्रेस पहनकर शामिल हुए क्रिसमस डे की शुरुआत बच्चों के रंगारंग और सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश करके की गई बच्चों ने ईसा मसीह के जीवन पर भी कार्यक्रम पेश किए स्कूल के प्रधानाचार्या श्रीमती शालिनी लाल और समस्त शिक्षिकाओं ने बच्चों को टॉफी आदि वितरण कर क्रिसमस की बधाई दी।स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती शालिनी लाल क्रिसमस और नववर्ष की शुभकामनाएं दी क्रिसमस डे के उपलक्ष में बच्चों ने जमकर धमाल मचाया सांता क्लास की ड्रेस में आए बच्चे लोगों का आकर्षण का केंद्र बने रहे। स्कूल की अध्यापिका आएं रेखा प्राची गुणाक्षी कविता श्वेता प्रीति नीतू रमा उपस्थित रही।