भाजपा कार्यकताओं ने नागरिक संशोधन कानून के समर्थन में निकाली बाइक रैली, बोले देशहित में है कानून

लंढौरा । भारतीय जनता पार्टी लंढौरा मंडल की ओर से नागरिक संसोधन कानून के समर्थन में बाईक रैली निकाली गई। इस दौरान लोगों को कानून के प्रति जानकारी दी गयी और इसके लाभ गिनाए। रुड़की में दिल्ली हरिद्वार हाईवे स्थित मोहनपुरा मिलाप नगर से शुरू हुई बाईक रैली को पूर्व मण्डल अध्यक्ष एवं रैली संयोजक जितेंद्र पुंडीर एवं सह संयोजक प्रदीप पाल ने झंडी दिखाकर रवाना किया। बाईक रैली मोहनपुरा से शुरू होकर ढंढेरा फाटक, ढंडेरा गांव, अशोक नगर, शिवाजी नगर होते हुए शिव चौक पर संपन्न हुई। रैली को संबोधित करते हुए मंडल अध्यक्ष विकास पाल ने कहा कि सीएए कानून पाकिस्तान बांग्लादेश और अफगानिस्तान में प्रताड़ित अल्पसंख्यकों को नागरिकता देने वाला कानून है। जिसका लंढौरा मंडल के सभी कार्यकर्ता और आम जनमानस समर्थन करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व गृह मंत्री अमित शाह का हार्दिक धन्यवाद करते हैं। उन्होंने कहा देश हित में उठाए जाने वाले सभी फैसलों पर हम भारत सरकार के साथ है। सभा को जितेंद्र पुंडीर मनोज नायक, प्रदीप पाल, रवि राणा, डॉ रवि चौधरी, शोभित गुप्ता, पार्षद विवेक चौधरी, पार्षद मयंक पाल आदि ने संबोधित किया और सीएए के बारे में लोगों को सही जानकारी दी। इस अवसर पर सुबोध शर्मा, अशोक पांडे, संजय सैनी, चंदन सिंह,नितिन सांसिया, सतेंद्र,अविनाश शर्मा, गोविंद बालियान, रजत गौतम, कमल सैनी,धनंजय शुक्ला,अंकित गॉड, सागर पाल,अशोक जताना, मयंक पाल, विजय पाल सिंह पंवार, नोशाद अली,शौकीन, सुनील सैनी, चौधरी इंद्रपाल सिंह, रवी कश्यप भारतीय, अनिल शर्मा, सतीश धीमान, विकास त्यागी,उत्तम शर्मा, बिट्टू पसबोला, मयंक चौधरी, हर्ष प्रकाश काला, डॉ मनोज, रोहित गुप्ता, शुभम कनौजिया,अजीत ठाकुर, सुमित कुमार,अंशु राठोर, अभिषेक कुमार,उत्तम शर्मा आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share