भगवानपुर में पूजित अक्षत कलश यात्रा में उमड़ी भीड़, जय श्री राम में नारों से पूरा वातावरण हो गया गुंजायमान
भगवानपुर । श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या से आए पूजित अक्षत को लेकर शनिवार को कस्बे में कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा में कई महिलाएं पूजित अक्षतों को कलश में रखकर चल रहीं थीं। हरिश्चंद्र कैलाशवती सरस्वती विद्या मंदिर से शुरू हुई कलश यात्रा मुख्य बाजार से होते हुए प्राचीन हनुमान मंदिर में समाप्त हुई। कलश यात्रा में अभियान प्रमुख विक्की पंडित, सह अभियान प्रमुख डॉ अंकुर सैनी भगवती प्रसाद, संदीप आचार्य, सुबोध राकेश, अवनीश गर्ग, रचित अग्रवाल, नरेश प्रधान, वैभव अग्रवाल, मनोज कपिल डॉक्टर राजेश सैनी, सुशील पैंगोवाल, अनिल शर्मा, चंदन कौशिक, चंदन सैनी, भानु त्यागी, अभिषेक शर्मा ,जगन्नाथ पंडित, अनिल बंसल, कमल वर्मा, भानु शर्मा, नीरज पंडित, सन्नी प्रजापति, रोहित शर्मा, सौरभ, शुभम शांडिल्य, अमित शर्मा, तनिष्क कौशिक, सार्थक कौशिक, कार्तिक शर्मा, मोहित यादव, अकुंश पंडित, संजय बजरंगी, विनोद कश्यप, सानिध्य कौशिक, बिट्टू चौधरी, नीशू प्रजापति, गगन बंसल, अजीत धीमान, पवन वर्मा, संजय कुमार, ऋषभ अग्रवाल, सागर अग्रवाल, शुभम पंडित आदि मौजूद रहे।