लंढौरा में बस-ट्रक की चपेट में आकर 60 वर्षीय बुजुर्ग की मौत, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया
लंढौरा । लंढौरा में बस औऱ ट्रक की टक्कर से बाइक सवार 60 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई मौके पर पहुंची पुलिस ने बस और ट्रक को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भिजवा दिया। जानकारी के अनुसार लंढौरा निवासी 60 वर्षीय याकूब पुत्र बशीर अपनी बाइक पर सवार होकर किसी काम से लंढौरा कस्बे में गया था जब है लक्सर रुड़की रोड पर पहुंचा तो सामने से आ रही बस ने उसे टक्कर मार दी टक्कर लगते ही याकूब जैसे ही सड़क पर गिरा तो पीछे से आ रहे ट्रक से कुचला गया।सूचना लोगों द्वारा पुलिस को दी गई मौके पर पहुंची पुलिस ने बस और ट्रक को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल रुड़की भिजवा दिया। पुलिस का कहना है कि तहरीर आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।