भगवानपुर ब्लॉक सभागार में आयोजित क्षेत्र पंचायत की बोर्ड बैठक में गुंजे के विकास के मुद्दे, एडीएम प्यारेलाल शाह ने संबंधित अधिकारियों को समस्याओं के समाधान के दिए निर्देश
भगवानपुर । ब्लॉक सभागार में क्षेत्र पंचायत की बोर्ड बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में कई क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने क्षेत्र में विकास कार्य ना होने का आरोप लगाया। घाड़ क्षेत्र में विकास के कई मुद्दे बैठक में गहमा गहमी का विषय रहे। शुक्रवार को ब्लॉक प्रमुख करुणा कर्णवाल की अध्यक्षता और भगवानपुर विधायक ममता राकेश की मौजूदगी में क्षेत्र पंचायत की बोर्ड बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मौजूद क्षेत्र पंचायत सदस्य मिथुन राठौर ने आरोप लगाते हुए कहा कि एक पूर्व विधायक के निजी संस्थान में बिना क्षेत्र पंचायत के प्रस्ताव के काम किया गया है, जबकि पहली बैठक में जितने प्रस्ताव दिए गए थे, कोई भी काम नहीं किया गया है। कहा कि पिछले दो सालों में क्षेत्र में केवल एक ही काम हुआ है। सिकंदरपुर ग्राम प्रधान सीमा ने कहा कि तालाब के सौंदर्यकरण के नाम पर बनाए गई सड़क और दीवारें में गुणवत्ता का ध्यान नहीं रखा गया। उन्होंने कार्य की जांच की मांग की। कुंजा बहादुरपुर ग्राम प्रधान ने पानी के टैंक जर्जर स्थिति में होने पर दोबारा बनवाए जाने की मांग की। साथ ही संस्थान द्वारा उखाड़ी गई सड़कों का भी जल्द निर्माण करने को कहा। क्षेत्र पंचायत व ग्राम प्रधानों ने कृषि विभाग व उद्यान विभाग पर आरोप लगाया कि कार्यलयों के चक्कर काटने के बाद भी योजनाओं की जानकारी नहीं मिल पाती है। बैठक में भगवानपुर कृषि प्रभारी दिनेश कुमार ने बताया कि स्टाफ की कमी के कारण योजनाओं की जानकारी सभी लोगों तक नहीं पहुंच पाती है। उद्यान अधिकारी तेजपाल सिंह, पशुपालन विभाग से मुकेश गोड, सिंचाई विभाग के अधिकारियों आदि ने विभागों की योजनाओं के बारे में बताया।
एडीएम प्यारेलाल शाह ने संबंधित अधिकारियों को समस्याओं के समाधान के निर्देश दिया। बैठक में उपजिला अधिकारी जितेंद्र कुमार, जिला विकास अधिकारी वेद प्रकाश , प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी कैलाश नाथ तिवारी, विपिन चौहान , तहसीलदार हरिहर उनियाल, उप प्रमुख प्रमोद कुमार, खण्ड विकास अधिकारी आलोक गार्ग्य, ग्राम प्रधान मुस्तफा, अजीत कुमार, कन्हैया, रोहतास सैनी, राव नाजिम, सुसील कुमार, नाजिया, मुस्कान, सीमा आदि मौजूद रहे। बैठक शुरू होने पर विगत माह हुई एक क्षेत्र पंचायत सदस्य की मृत्यु के चलते उपस्थित लोगों ने उसकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।