अंधाधुंध गोलियां चलाकर युवक की हत्या, रोकने गए बुजुर्ग को भी बाइक सवारों ने मार डाला, डबल मर्डर से मचा हड़कंप

रोहतक । हरियाणा के रोहतक में झज्जर जिले की सीमा से सटे रिटौली गांव में बुधवार शाम सीएससी (कम्यूनिटी सर्विस सेंटर) पर बाइक सवारों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दो लोगों की हत्या कर दी। केंद्र में आए ग्राहक को चार गोलियां मारीं। इसकी वजह उससे आपसी पुरानी रंजिश बताई गई है। जबकि वारदात के बाद भागते समय केंद्र संचालक के पिता को मार डाला। वह उन्हें रोकने का प्रयास कर रहा था। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है। बुधवार को रिटौली निवासी रोहित (22) गांव के ही सीएससी पर गया था। यहां उसे रुपये जमा कराने थे। इसी दौरान वहां कुछ बाइक सवार युवक हाथों में पिस्तौल व अन्य हथियार लेकर पहुंचे। इनमें से एक ने उनका ध्यान बंटाने के लिए केंद्र संचालक दलबीर से जेल में पैसे भेजने की बात कही। इस पर उसने मना कर दिया। इतना कहते ही अन्य दो युवकों ने रोहित पर गोलियां बरसा दीं। लहूलुहान हालत में रोहित वहीं गिर पड़ा। केंद्र संचालक व वहां मौजूद एक महिला यह देखकर हतप्रभ रह गए। रोहित को खून में लथपथ देख उसके परिवार का सदस्य सचिन वहीं बेहोश हो गया। वह उसके पीछे ही वहां पहुंचा था। इधर, रोहित को गोलियां मारने के बाद भाग रहे आरोपियों को देख केंद्र संचालक दलबीर के पिता राजेंद्र (60) ने पकड़ने का प्रयास किया। इस दौरान बदमाशों ने उसे भी गोली मार दी। इसके बाद वे झज्जर की ओर भाग निकले। इस मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम व एफएसएल टीम मौके पर पहुंची। इन्होंने मौके से साक्ष्य जुटाते हुए कार्रवाई शुरू की। एसपी उदय सिंह मीणा व एएसपी हेमेंद्र कुमार मीणा ने भी घटनास्थल का दौरा किया व लोगों से बातचीत कर उचित कार्रवाई का विश्वास दिलाया। देर रात तक पुलिस कार्रवाई में जुटी हुई थी। परिजनों ने गांव के कुछ लोगों के साथ कुछ बाहरी लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share