हरिद्वार की गलियों से हाईवे तक बोल बम की गूंज, गंगाघाटों से लेकर बाजारों तक नजर आ रही कांवड़ियों की भीड़
हरिद्वार । फाल्गुन मास की कांवड़ यात्रा में अब डाक कांवड़िए ही अपने गंतव्य की ओर दौड़ते नजर आ रहे हैं। कोई डाक कांवड़ निर्धारित समय सीमा में अपने क्षेत्र के देवालय पर पहुंचेंगे तो कोई भोले की मर्जी के अनुसार। इसके साथ ही शहरभर में भी महाशिवरात्रि की तैयारियों शुरू हो गई हैं। शहर के शिवालयों को भी सजाने का काम शुरू कर दिया गया है। फाल्गुन मास की महाशिवरात्रि 8 मार्च को मनाई जाएगी। महाशिवरात्रि पर कांवड़ यात्री अपने क्षेत्र में स्थित शिवालयों में पहुंचकर भगवान आशुतोष का जलाभिषेक करेंगे। हरकी पैड़ी से कांवड़ में गंगाजल रखकर पैदल श्रद्धालु निकल चुके हैं। वहीं अब शहर में अब डाक कांवड़ बड़ी संख्या में नजर आएगी। शहर में डाक कांवड़ियों के ट्रक, ट्रैक्टर-ट्राली व अन्य वाहन पहुंच चुके हैं। लगातार आ रहे डाक कांवड़ के वाहनों से पार्किंग स्थल खचाखच भर ही गए हैं। दूर दूर तक केवल डाक कांवड़ वाहन ही दिखाई दे रहे हैं।