हरिद्वार पहुंची बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री कंगना रनौत, कहा-फिल्मों को बैन करना संविधान का निरादर
हरिद्वार । बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री कंगना रनौत ने कहा कि जो लोग फिल्मों को बैन करने की मांग करते हैं या फिर बैन करते हैं उन्हें समझना चाहिए कि सरकार की सेंसर बॉडी ने उस फिल्म को अनुमति दी है। उस सेंसर बॉडी का अपमान और निरादर करना सही नहीं है। यह एक तरह से संविधान का निरादर है। यह बात उन्होंने हरिद्वार में मीडिया के सवालों के जवाब में कही।
मंगलवार को कंगना रनौत धर्मनगरी पहुंचीं। कंगना ने निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर कैलाशानंद गिरी और अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी से आशीर्वाद लिया। कंगना ने दक्षिणी काली मंदिर में विधायक उमेश कुमार के साथ पूजा की। इस दौरान कंगना का परिवार भी उनके साथ मौजूद रहा।
मीडिया से बातचीत में कंगना ने कहा कि पहले हमारी दो धामों की यात्रा खराब मौसम के कारण नहीं हो पाई थी। इसलिए आज पुनः हरिद्वार में आकर साधु संतों का आशीर्वाद लिया है ताकि इस बार तो महादेव के दर्शन हो जाएं। कंगना आचार्य महामंडलेश्वर कैलाशानंद गिरी के साथ बुधवार को बदरीनाथ और केदारनाथ दर्शन के लिए रवाना होंगी।