गन्ना मूल्य में 20 रूपये प्रति कुंतल की वृद्धि होने पर किसानों ने किया मुख्यमंत्री का अभिनंदन, पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद के नेतृत्व में सैकड़ों किसान पहुंचे देहरादून, सीएम धामी को बताया किसान हितेषी

हरिद्वार । गन्ना मूल्य में 20 रूपये प्रति कुंतल की वृद्धि होने पर हरिद्वार के किसानों और जन प्रतिनिधियों ने देहरादून पहुंचकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का धन्यवाद एवं अभिनंदन किया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि किसानों के हित में गन्ना मूल्य वृद्धि के साथ उनकी तमाम समस्याओं का तत्काल समाधान कराया जाएगा। शनिवार को पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद के नेतृत्व में बड़ी संख्या में किसान, जिला पंचायत सदस्यगण, ब्लॉक प्रमुखगण, गन्ना समितियों के अध्यक्षगण एवं गणमान्य लोग देहरादून पहुंचे,जहां सभी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का अभिनंदन करते हुए गन्ना मूल्य में 20 रुपये प्रति कुंतल की वृद्धि होने पर उनका धन्यवाद किया। किसानों के आभार जताने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि किसान की कड़ी मेहनत से ही सभी की भूख शांत होती है, किसान के हित सर्वोपरि रखना केंद्र और राज्य सरकार का दायित्व है।

उन्होंने कहा कि किसान केंद्र और राज्य की नीतियों से खुश है और हर क्षेत्र में तरक्की कर रहा है। फसलों को उचित मूल्य पर खरीदकर उसका भुगतान भी समय पर किया जा रहा है। उन्होंन कहा कि किसानों की सभी समस्याओं को दूर किया जाएगा। हरिद्वार सांसद डॉo रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों के हित में अनेक योजनाएं बनाई है, जिससे किसान समृद्धि की ओर अग्रसर है।पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने कहा कि जब वे गन्ना मंत्री थे तो तब भी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गन्ने का भाव 29.50 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ाया था, अब पुनः मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 20 रुपये की वृद्धि कर किसानों को बड़ी राहत दी हैं, इससे प्रदेश में अब गन्ना मूल्य अगेती प्रजाति के लिए 375 रुपये और सामान्य प्रजाति के लिए 365 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है। उन्होंने कहा कि किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के माध्यम से 6000 रुपये सालाना देकर उन्हें मजबूत किया जा रहा है। मुख्यमंत्री आवास के मुख्य सेवक सदन में हुए आभार कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ नेता चेयरमैन सुशील राठी ने किया।इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष किरण सिंह, किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष जोगेंद्र पुंडीर, राज्य स्तरीय गन्ना सलाहकार समिति के उपाध्यक्ष श्यामवीर सैनी, ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राकेश गिरी, जिलाध्यक्ष हरिद्वार संदीप गोयल, जिलाध्यक्ष रूड़की शोभाराम प्रजापति,पूर्व विधायक देशराज कर्णवाल, पूर्व चेयरमैन रविंद्र पनियाला,चेयरमैन सुशील राठी,जिला पंचायत उपाध्यक्ष अमित चौहान, अशोक कुमार, पूर्व चेयरमैन मानवेंद्र सिंह, आशु चौधरी, धर्मेंद्र प्रधान, अनिल चौधरी, राजपाल सिंह, सत्यपाल सिंह, कविंद्र चौधरी, देशराज, निपेंद्र चौधरी, मनीष चौधरी, , बृजपाल सिंह, राजेंद्र सिंह, कुशलपाल सैनी, ब्लॉक प्रमुख मनीष, हर्ष कुमार, बालम सिंह नेगी, संजय सरदार, प्रदीप चौहान, ऋषिपाल कश्यप, गुरबाज सिंह, जितेंद्र सैनी, राजकुमार कसाना, सुधीर, विरेंद्र सैनी, बिजेंद्र चेयरमैन, जसवीर सिंह, जगपाल सैनी, सतकुमार, अरविंद, सोहनवीर पाल, अंकित चौहान, ब्रजमोहन पोखरियाल, सुदेश चौधरी, रवि चौधरी, धर्मपाल, योगेश चौधरी,ब्रजेश त्यागी, राव काले खां आदि समेत लगभग 500 लोग शामिल हुए।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *