उत्तराखंड: बच्चों को लेकर जा रही स्कूल बस में लगी आग, मचा हड़कंप

 

हल्द्वानी। मोटाहल्दू स्थित एक निजी स्कूल की बस में उस समय आग लग गई जब बस बच्चों को स्कूल ले जा रही थी। हादसे के समय बस में बच्चों सहित 39 लोग सवार थे। समय रहते चालक ने बच्चों और अटेंडेंट को उतारकर सुरक्षित स्थान पर खड़ा किया। सूचना पर पहुंची अग्निशमन विभाग और पुलिस की टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया।
शनिवार की सुबह करीब सात बजे मोटाहल्दू स्थित नीजी स्कूल की बस में अचानक आग लग गई। पुलिस के मुताबिक बस में 37 बच्चे, बस अटेंडेंट और चालक मौजूद थे। शुरूआत में बस के बोनट से धुआं निकलते ही चालक खेम सिंह ने सभी 37 बच्चों और अटेंडेंट दीपा अधिकारी को बस रोककर नीचे उतारकर दूर कर दिया। मौके पर मौजूद स्थानीय निवासी जगदीश सिंह चौहान, मनोज शर्मा उर्फ मन्नू आदि लोग भी आग देखकर वहां पहुंच गए। स्थानीय लोगों ने पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास शुरू किया। वहीं सूचना मिलते ही हल्दूचौड़ चौकी पुलिस, लालकुंआ थाना पुलिस, फायर ब्रिगेड व एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंच गई। अग्निशमन विभाग की टीम ने पहुंचकर आग पर काबू पाया। मौके पर स्कूल के निदेशक और प्रधानाचार्य भी पहुंचे और दूसरी बस से बच्चों को स्कूल पहुंचाया। शुरूआती जांच में बस के इंजन में शॉर्ट सर्किट की वजह से हादसा होने की बात सामने आ रही है। फिलहाल अग्निशमन और परिवहन विभाग की टीम मामले की जांच में जुटी है।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *