लखपति दीदी योजना से महिलाओं को मिल रहा रोजगार: डाॅ निशंक, नारसन ब्लॉक में लखपति दीदी और विकास कार्यों के शिलान्यास का कार्यक्रम आयोजित

रुड़की / मंगलौर । ब्लॉक मुख्यालय परिसर में भाजापा की ओर से लखपति दीदी और विकास कार्यों के शिलान्यास का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें सांसद निशंक ने कहा कि महत्वाकांक्षी योजनाओं से क्षेत्र की जनता को लाभ मिलेगा। लखपति दीदी कार्यक्रम में सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने विभिन्न केंद्रीय तथा राज्य योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में प्रदेश में विकास की गंगा बह रही है। नित्य नई योजनाओं का उदघाटन हो रहा है। उन्होंने बताया कि महिला सशक्तिकरण के तहत स्वयं सहायता समूहों की आमदनी बढ़ाने वाली राष्ट्रीय लखपति दीदी योजना शुरू की गई है। कहा कि मुख्यमंत्री धामी के प्रयासों से प्रदेश में निवेश में अभूतपूर्व वृद्धि हुई है। इस मौके पर किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष देवी सिंह राणा ,मंडल अध्यक्ष , जिला मंत्री सतीश सैनी ,डॉ मधु सिंह, डॉ राजेश सैनी, ब्लॉक प्रमुख कोमल देवी, कविन्द्र चौधरी, प्रतिभा चौहान, विमला नेथानी,अलोक गौतम, विक्रांत राठी वरिष्ठ पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share