8 करोड़ से अधिक किसानों के खुशखबरी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज जारी करेंगे पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 13वीं किस्त
नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज 27 फरवरी को पीएम किसान सम्मान निधि योजना (पीएम-किसान) की 13वीं किस्त जारी करेंगे। जिसमें 8 करोड़ से अधिक किसानों के खाते में 2000 रुपये पहुंचेंगे. पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत आठ करोड़ से अधिक किसानों के खातों में कुल 16,800 करोड़ रुपये से अधिक धनराशि जमा की जाएगी। बता दें कि पिछले साल मई और अक्टूबर में इस योजना के तहत 11वीं और 12वीं किस्त जारी की गई थी।
पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत 11वीं और 12वीं किस्त पिछले साल मई और अक्टूबर में दी गई थी। प्रधानमंत्री-किसान की 13वीं किस्त कर्नाटक के बेलगावी में जारी की जाएगी। इस अवसर पर पीएम मोदी के साथ केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर और मंत्रालय के सचिव मनोज आहूजा उपस्थित रहेंगे।