धारचूला विधायक हरीश धामी ने दिखाए बगावती तेवर, कहा बार-बार की जा रही है उपेक्षा
देहरादून। पिछले 2 दिन से उत्तराखंड कांग्रेस में सब कुछ ठीक-ठाक नहीं चल रहा है। राजधानी में कुछ ऐसी चर्चाएं चल रही है कि कांग्रेस के नाराज विधायक अलग दल बना सकते हैं। धारचूला विधायक हरीश धामी ने ऐसे संकेत दिए हैं। विधायक हरीश धामी ने कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव को निशाने पर लेने के साथ तीखे आरोप लगाए हैं।उन्होंने कहा है कि पार्टी की विधानसभा चुनाव में हार के लिए यादव से इस्तीफा लिया जाना चाहिए। नेता प्रतिपक्ष, उपनेता प्रतिपक्ष और प्रदेश अध्यक्ष पदों पर नियुक्तियों से नाराज धामी ने कहा कि विधायकों में नाराजगी है। जल्द बैठक कर अपना अलग दल बनाने पर निर्णय किया जाएगा।कांग्रेस पर पूर्व सैनिकों का सम्मान नहीं करने का आरोप लगाते हुए धामी ने कहा कि ऐसा बार- बार हो रहा है। पार्टी वरिष्ठ और निष्ठावान कार्यकर्त्ताओं की उपेक्षा कर रही है।विधानसभा चुनाव में हार के बाद उत्तराखंड कांग्रेस में की गई नियुक्तियों को लेकर असंतोष गहराता जा रहा है। आज बुधवार को पार्टी के 10 विधायक बैठक करने वाले हैं। बैठक कहां होगी, इसके बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है, लेकिन इससे स्पष्ट है कि राज्य में पार्टी गहरे संकट में है।पार्टी के पूर्व अध्यक्ष प्रीतम सिंह की मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के साथ मुलाकात के बाद यह कयास लगाए जा रहे हैं कि कांग्रेस में टूट हो सकती है और बागी विधायक भाजपा में शामिल हो सकते हैं।