रिटायर शिक्षक का पर्स चोरी करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने कोर्ट में पेश कर भेजा जेल

बहादराबाद । एनसीसी रिटायर शिक्षक महिपाल शर्मा से ऑटो में हुए पर्स चोरी के आरोप में पुलिस ने मंगलवार देर रात तीन लोंगो को गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है। बीती छह अप्रैल को रिटायर शिक्षक अपने घर लक्ष्मी विहार कॉलोनी बहादराबाद से भेल तिराहे तक ऑटो में बैठे थे। इसी दौरान ऑटो में सवार तीन लोगों ने उन्हें अपनी बातों में उलझाकर जेब से पर्स चोरी कर लिया था। पर्स में 15 हजार की नगदी, आधार कार्ड, गोल्डन कार्ड, आईडी कार्ड मौजूद था। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। बहादराबाद भेल तिराहे पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के आधार पर ऑटो की पहचान कर ली। मंगलवार रात पुलिस को सूचना मिली कि ज्वालापुर नहर पटरी पर चोरी करने वाले तीनों लोग ऑटो से बहादराबाद की तरफ जा रहे हैं। पुलिस ने घेराबंदी कर उन्हें पकड़ लिया। तलाशी लेने पर उनके पास से रिटायर शिक्षक का पर्स और अन्य दस्तावेज और नगदी बरामद हो गई। थानाध्यक्ष रणवीर सिंह चौहान ने बताया कि इखलाख पुत्र इकराम एवं राशिद पुत्र कल्लू निवासीगण हसनपुर, विजय पुत्र सत्यपाल निवासी नवीन नगर थाना सदर बाजार जिला सहारनपुर से नगद 42 सौ रुपये और चोरी का अन्य सामान बरामद कर लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share