पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत पर उनके ही बेटे आनंद रावत ने साधा निशाना
देहरादून । सुर्खियों में रहने वाले पूर्व सीएम हरीश रावत पर उनके ही बेटे आनंद रावत ने तीखा कमेंट कर दिया है। रोजगार के मुद्दे पर आनंद ने फेसबुक पर लंबी-चौड़ी पोस्ट अपडेट की है। इसमें उन्होंने जन्मदिन की बधाई व शोक संवेदना में व्यस्त रहने वाले नेताओं पर भी सवाल उठाए हैं। इस पोस्ट में दिलचस्प यह है कि आनंद ने अन्य नेताओं के साथ सबसे पहले अपने पिता हरीश रावत के नाम का उल्लेख किया है। सात मई की सुबह आठ बजे फेसबुक पर किए गए इस पोस्ट में यूथ कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष आनंद रावत ने राज्य के युवाओं के लिए स्किल व कम्यूनिकेशन को सफलता के लिए जरूरी बताया है। आइटीआइ व पालीटेक्निक करने वाले युवाओं के लिए बेहतर संभावनाएं तलाशने का सुझाव दिया है। केरल की तर्ज पर रोजगार मुहैया कराने की भी बात कही है। इसके बाद वह लिखते हैं, ‘अब फिर सवाल यह है कि रोजगार के यह अवसर उपलब्ध कौन कराएगा? फिर वह सीधे कमेंट करने लगते हैं। उन्होंने लिखा है, ‘आपके नेता अपने समर्थकों को उनके जन्मदिन पर बधाई या किसी परिचित के शोक संदेश वाले पोस्ट में व्यस्त हैं और आप लोग उनके क्रियाकलापों से खुश हैं। चाहे हरीश रावत हों या फिर किशोर उपाध्याय या फिर युवा नेता विनोद कंडारी, सुमित हृदयेश, ऋतु खंडूड़ी। इन सबके फेसबुक पर आपको यही पोस्ट दिखेगी, लेकिन राज्य के ङ्क्षचतन पर कुछ नहीं मिलेगा। इतना ही नहीं, वह आगे अपनी इस पोस्ट पर पिता पर सीधे तंज कसते हुए लिखते हैं, ‘मेरे पिताजी मेरे ङ्क्षचतन व विचारों से परेशान रहते हैं। शायद उन्होंने हमेशा मेरी बातें एक नेता की दृष्टि से सुनी और मुझे येड़ा समझा। इस पोस्ट के लिए किसी ने आनंद की तारीफ की तो है तो किसी ने पोस्ट पर ही सवाल उठाए हैं।