वंश और अंकुल को किया सम्मानित, की गई उज्वल भविष्य की कामना
रुड़की । रुड़की में पैरा ओलंपिक एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड द्वारा राष्ट्रीय पैरा बैडमिंटन चैंपियनशिप में वंश उपाध्याय द्वारा परा बैडमिंटन में कांस्य पदक जीतकर उत्तराखंड राज्य का नाम बढ़ाया है। पैरा ओलंपिक एसोसिएशन के पदाधिकारियों द्वारा आज रुड़की में उनको सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह एक स्थानीय जिम में किया गया। आगामी राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के लिए वंश को शुभकामनाएं वह तैयारी करने हेतु उत्साहित किया।

इसी क्रम में रुड़की के पैरा पावरलिफ्टर अंकुल कुमार को भी शॉल उड़ाकर सम्मानित किया गया। पैरालंपिक स्टेशन ऑफ उत्तराखंड के पदाधिकारियों ने दोनों खिलाड़ियों को भविष्य की शुभकामनाएं दी साथ ही इस वर्ष होने वाले एशियन पैरा खेलो एवं अगले वर्ष पेरिस पैरालंपिक्स के लिए भी खिलाड़ियों को तैयारी हेतु उत्साहित किया सम्मान समारोह में एसोसिएशन की सचिव अमिता कोच एवं हरिद्वार जिला पैरा ओलंपिक एसोसिएशन के सचिव संदीप चौधरी एवं एसोसिएशन के सदस्य शाकिर अली मौजूद रहे।