बीजेपी-कांग्रेस के कितने बागी वापस लेंगे नामांकन, नाम वापसी का आज आखिरी दिन, निर्वाचन आयोग सभी प्रत्याशियों की अंतिम सूची जारी करेगा
देहरादून । उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन का आज आखिरी दिन है। आपको बता दें कि राज्य की 70 विधानसभा सीटों में 727 उम्मीदवारों के नामांकन वैध पाए गए थे औऱ यही उम्मीदवार चुनावी मैदान में बचे हैं। आज नाम वापसी का आखिरी दिन है इसके बाद निर्वाचन आयोग आज सभी 70 विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों की अंतिम सूची जारी करेगा। आपको बता दें कि कई सीटों पर बीजेपी और कांग्रेस के बागियों ने भी टिकट न मिलने पर बतौर निर्दलीय नामांकन भरा है, ऐसे में दोनों पार्टियां बागियों को मनाने में लगी हैं ताकि वे अपना नाम वापस लें। आज ये भी साफ हो जाएगा कि कितनी सीटों पर बागी पार्टी की बात मानते हुए नाम वापस लेते हैं। अगर पार्टियों बागियों को मनाने में कामयाब रहती हैं तो ये बीजेपी और कांग्रेस के लिए भी बड़ी राहत होगी। जिन सीटों पर बागी नहीं मानेंगे, वहां भाजपा और कांग्रेस को जीत के लिए मशक्कत करनी पड़ सकती है। इससे पहले राज्य की सभी 70 विधानसभा सीटों के लिए 750 नामांकन भरे गए थे, जिनमें से 23 नामांकन पहले ही किसी न किसी कारण से रद्द हो चुके हैं। इनमें टिहरी में एक, देहरादून में तीन, हरिद्वार में चार, पौड़ी गढ़वाल में पांच, पिथौरागढ़ में एक, बागेश्वर में तीन, अल्मोड़ा में एक, चंपावत में एक और ऊधमसिंह नगर में चार नामांकन शामिल हैं।