एशिया कप 2023 के लिए भारतीय टीम का ऐलान, केएल राहुल और श्रेयस अय्यर की वापसी की बड़ी खबर, कप्तान रोहित ने दिए तीखे सवाल के जवाब

खेल समाचार ।   एशिया कप 2023 के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है। रोहित शर्मा की अगुवाई में 17 खिलाड़ियों की भारतीय टीम का ऐलान हो गया है। टीम इंडिया में केएल राहुल और श्रेयस अय्यर की वापसी हुई जो एक बड़ी खबर है। वहीं तिलक वर्मा के रूप में एक्स फैक्टर को टीम में शामिल किया गया है। इस एशियाई टूर्नामेंट में भारत कुल तीन स्पिनर्स के साथ उतरेगा। कुलदीप यादव के साथ रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल को मौका मिला है। वहीं युजवेंद्र चहल का पत्ता कटा है। भारत ने अपने स्क्वॉड में जसप्रीत बुमराह समेत चार तेज गेंदबाज चुने हैं। वहीं हार्दिक पांड्या और शार्दुल ठाकुर तेज बॉलिंग ऑलराउंडर होंगे। संजू सैमसन को बतौर बैकअप चुना गया है। रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, इशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा और संजू सैमसन

एशिया कप से पहले हमारा बेंगलुरु में 5 दिन का ट्रेनिंग कैप है। काफी समय बाद सभी खिलाड़ियों को एकजुट होकर स्किल-बेस ट्रेनिंग करने का मौका मिला है। हम अपनी कमजोरियों को सुधार सकते हैं। यह सिर्फ पाकिस्तान के बारे में नहीं है। श्रीलंका ने पिछली बार एशिया कप का खिताब जीता था। बाकी अन्य अच्छी टीमें भी हमें चुनौती देगी। हमें सिर्फ एक टीम के लिए नहीं, सभी के लिए तैयारी करनी होगी। जब मैंने अभी यह कहा तो इसका मतलब यह नहीं है कि आप सलामी बल्लेबाज को सातवें नंबर पर धकेल दें। जो लड़के 4, 5 और 6 में आते हैं, उन्हें फ्लेक्सिबल होना होगा। अगर आप पिछले 4-5 साल में देखें तो ओपनर पारी का आगाज करते रहे हैं, कोहली नंबर 3 पर खेले हैं, राहुल नंबर 5 पर स्थिर रहे हैं। मगर नीचले क्रम के खिलाड़ियों को फ्लेक्सिबल होना पड़ेगा। मेरे करियर की शुरुआत में हम सभी को यह करना पड़ा। हमें इसी लचीलेपन की जरूरत है, ये नहीं ली तबाही मचाओ। हम ये पागलपंती नहीं करते।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *