टोल फ्री नंबर 108 से जुड़ेगी एयर एंबुलेंस सेवा, स्वास्थय मंत्री ने दिए सौ दिवसीय योजनाएं तैयार करने के निर्देश

देहरादून । स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ.धन सिंह रावत ने कहा कि प्रदेश में एयर एंबुलेंस सेवा को टोल फ्री नंबर 108 से जोड़ा जाएगा। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर दीर्घकालीन व सौ दिवसीय योजनाएं तैयार करने के निर्देश दिए।
कहा कि निशुल्क दवा वितरण, पैथौलॉजी जांच, खुशियों की सवारी, मुफ्त मोतियाबिंद योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार पर अधिक से अधिक लोगों तक लाभ पहुंचाया जाए। प्रदेश में पीपीपी मोड़ संचालित अस्पतालों ने समय रहते अपनी कार्यप्रणाली में सुधार नहीं किया तो उनके अनुबंधों को समाप्त करने पर भी विचार किया जाएगा।
सचिवालय स्थित सभागार में मंत्री ने स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक ली। प्रदेश में मातृ-शिशु मृत्यु दर की बढ़ती संख्या पर चिंता व्यक्त करते हुए, इसकी रोकथाम के लिए प्रभावी कदम उठाने के निर्देश दिए। सूबे के राजकीय चिकित्सालयों में सफाई व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं।
केंद्र व राज्य सरकार की ओर से चलाई जा रहीं जन उपयोगी योजनाओं को लोक प्रिय बनाने के लिए जिला व ब्लॉक स्तर पर शिविरों का आयोजन कर स्थानीय जनप्रतिनिधियों को भी प्रशिक्षण दिया जाना चाहिए। बैठक में सचिव स्वास्थ्य डॉ.पंकज कुमार पांडेय, मिशन निदेशक एनएचएम सोनिका, महानिदेशक चिकित्सा शिक्षा आशीष श्रीवास्तव, अपर सचिव अरुणेंद्र सिंह चौहान, महानिदेशक स्वास्थ्य डॉ.तृप्ति बहुगुणा आदि मौजूद थे।
स्वास्थ्य मंत्री ने निर्देश दिए कि एक उच्च स्तरीय टीम का गठन कर प्रदेशभर के जिला चिकित्सालयों व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों का औचक निरीक्षण किया जाए। पीपीपी मोड़ में संचालित चिकित्सालयों को लेकर जनप्रतिनिधियों की शिकायतों का तत्काल समाधान के निर्देश भी निर्देश दिए।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *