पर्यटकों के साथ अभद्रता करने पर वन दरोगा समेत दो सस्पेंड
ऋषिकेश । राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क के अंतर्गत गौहरी रेंज के गेट पर पर्यटकों के साथ अभद्रता करने के आरोप में राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क के निदेशक ने रेंज के वन दरोगा और वनरक्षक को सस्पेंड करने की कार्रवाई की है। इसकी पुष्टि करते हुए गौहरी रेंज के वन क्षेत्राधिकारी अनिल पैन्यूली ने बताया कि दो-तीन दिन पूर्व गौहरी गेट पर कुछ लोग रात के समय पहुंचे थे । इस दौरान मौके पर मौजूद वन दरोगा और वनरक्षक की उनके साथ किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। बताया जा रहा है कि वह लोग सरकार में उच्च पद के अधिकारी थे। जिसकी शिकायत उन्होंने थाना पुलिस को भी दी थी। मामले में अब राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क के निदेशक की ओर से वन दरोगा अनिल और वनरक्षक हरीश को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड करने की कार्रवाई की गई है।