रुड़की में इनवर्टर की दुकान में लगी आग, लाखों रूपए का सामान जलकर स्वाहा
रुड़की । इनवर्टर की दुकान में आग लगने से लाखों रुपये का सामान जलकर स्वाहा हो गया। सूचना पर अग्निशमन के कर्मचारी मौके पर पहुंचे। जिन्होंने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया। इस दौरान आसपास अफरातफरी का माहौल रहा। आग किन कारणों से लगी है इसकी जांच चल रही है। गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के नई कचहरी के सामने एक इनवर्टर की दुकान है। दुकान स्वामी का परिवार ऊपरी मंजिल पर रहता है। मंगलवार सुबह करीब दस बजे के आसपास दुकान स्वामी कुछ निजी काम से ऊपरी मंजिल पर बने मकान पर गए थे। इस दौरान दुकान के अंदर अचानक आग लग गई। आग इतनी भयंकर थी कि कुछ ही मिनटों में आग ने विकराल रूप ले लिया। दुकान स्वामी और आसपास के लोगों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया। लेकिन वह सफल नहीं हो पाए। आग बढ़ती देख सूचना पाकर अग्निशमन के कर्मचारी मौके पर पहुंचे। जिन्होंने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया। बताया जा रहा है कि आग लगने से करीब पंद्रह लाख रुपये का नुकसान हुआ है। रुड़की अग्निशमन स्टेशन इंचार्ज देवेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि आग लगने की सूचना पर स्टेशन कर्मचारी भजन सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंचे थे। जिन्होंने कड़ी मशक्कत कर इनवर्टर की दुकान में लगी आग पर काबू पाया। आग किन कारणों से लगी है इसकी जांच चल रही है।