अयोध्या में भगवान श्री राम चन्द्र जी की जन्म स्थली पर बने दिव्य-भव्य मन्दिर में 22 जनवरी 2024 को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम से जुडे: किसलय कान्तिकारी
अयोध्या में भगवान श्री राम चन्द्र जी की जन्म स्थली पर बने दिव्य-भव्य मन्दिर में 22 जनवरी 2024 को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम से जुडे: किसलय कान्तिकारी
भगवानपुर । भगवानपुर निवादा मण्डल के छांगामजरी गाँव के शिव मन्दिर में आज भगवान श्री राम चन्द्र जी के अयोध्या धाम से आये अक्षत कलश पूजन एवं वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ उत्तराखंड प्रांत के प्रांत प्रचार प्रमुख श्रीमान किसलय क्रान्तिकारी जी, अभियान प्रमुख श्रीमान अरविन्द जी एवं कार्यक्रम के अध्यक्ष श्रीमान अजित जी द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया । इस अवसर पर कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ उत्तराखंड प्रांत के प्रांत प्रचार प्रमुख श्रीमान किसलय क्रान्तिकारी जी ने अपने उद्बोधन में प्रभु श्री राम चन्द्र जी के जन्म से लेकर जन्म स्थल पर 500 वर्षों के संघर्ष के बाद बने दिव्य भव्य मंदिर के विषय में बताया कि किस प्रकार अयोध्या में दिव्य भव्य मंदिर का निर्माण किया गया ।उन्होंने बताया कि 22 जनवरी 2024 को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा के हम सब साक्षी बने ओर सभी 22 जनवरी 2024 को अयोध्या से सीधे जुड़ कर प्रभु राम राम आशीर्वाद प्राप्त करे।उन्होंने कहा कि अपने अपने क्षेत्रों के मन्दिरों को लड़ियों से सजाये । अपने अपने घरों को भी लड़ियों से सजाना है । इस हेतु जन जागरण के लिए प्रत्येक गाँव में प्रत्येक हिन्दू परिवार से सम्पर्क करने के लिए प्रत्येक गाँव में टोली बनाई गई है जो गाँव के प्रत्येक हिन्दू परिवार में जाकर 22 जनवरी 2024 को अयोध्या धाम में होने वाले कार्यक्रम से जुड़ने की जानकारी देगी।भगवान श्री राम चन्द्र जी की आरती एवं पूजा के बाद निवादा मण्डल के सभी 08 गाँव से आये हुए ग्राम प्रमुखों को कलश वितरित किया गये । इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के डाडा खण्ड के खण्ड कार्यवाह सतबीर जी डाडा खण्ड के विस्तारक अमित जी, सह अभियान प्रमुख विपिन, अभियान प्रचार प्रमुख अरविन्द, मण्डल कार्यवाह नितिन जी, पूर्व राज्य मंत्री उत्तराखंड विरेंद्र सैनी, प्रधान छांगामजरी के ०पी०सिंह जी पूर्व प्रत्याशी ज़िला पंचायत भाजपा पिंकी सैनी, मलखान जी एवं सभी गाँव के अभियान प्रमुख आदि अनेक राम भक्त उपस्थित रहे ।